2021 INDIA - Corona Vaccination for 15-18 yrs old ( 15-18 वर्ष के बच्चों को Corona टीका लगेगा

मोदी जी का देश के नाम संबोधन : 25 Dec 2021

Prime Minister Narendra Modi addressed Nation - Update 

आज आज प्रधानमंत्री मोदी ने देश को संबोधित करते हुए बहुत ही शानदार सौगात भारत देश के 15 से 18 वर्ष के जो बच्चे हैं उनकी दी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा आज 25 दिसंबर को देश के 141 करोड़ जनता को रिकॉर्ड टीकाकरण हो चुका है ।

 आज अटल जी का जन्मदिन है और 25 दिसंबर का पावन अवसर पर इस अवसर पर एक घोषणा में देशवासियों के लिए करने जा रहा हूं की नए साल 2022 में अपने और अपने बच्चों के स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएं रखेंगे इसकी शुरुआत 15 से 18 वर्ष  के जो बच्चे है उनका टीकाकरण 3 जनवरी 2022 से प्रारंभ होने जा रहा है आप सभी देशवासियों से मेरी गुजारिश है की कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करते रहे,अपने को और अपनों को भी सुरक्षित रखें।

जिनकी उम्र 60 साल या उससे ज्यादा है उनको precaution dose (booster dose) डॉक्टरों की देख रेख मे दी जाएगी, 10 जनवरी 2022 से होगी शुरुआत।

मोदी जी ने स्वास्थ्य कर्मी, कोरोना वॉरियर और फ्रंटलाइन वर्कर को भी precaution dose 10 January 2022 से शुरू हो जाएगी।

देशवासियों से अपील करते हुए मोदी जी ने कहा कि जिन लोगो ने COVID टीकाकरण नही करवाया है, वे अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए जल्द से जल्द अपनी पहली या दुसरी dose जल्द ले कर अन्य देशवासियों को भी सुरक्षित रखें।

राज्यों सरकारों ने जो नियम आपकी सुरक्षा के लिए बनाए है उनका पालन कर प्रदेश सरकार की मदद करें। सब कुछ आप की ही हित में ही है।

उम्मीद करता हू की प्रत्येक देशवासी COVID अनुकूल व्यव्हार का पालन करते हुए , मास्क लगाकर ही बाहर निकलेगा, दूसरे व्यक्ति से उचित दूरी (सोशल डिस्टेंटिंग) बनाए रखेगा।

आइए हम सब मिलकर  प्रधानमंत्री मोदी जी की इस मुहिम में उनका साथ दे, और देश को विकास की नाई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में एक जागरूक नागरिक का कर्तव्य निभाए।

जय हिंद।



 

Comments